Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

Student VS Talent.

 


दोस्तों क्या आपने कभी यह सोचा है की हम भविष्य में जिस भी filed में जाने वाले हे जैसे की computer engineering , software engineering , mechanical engineering , electrical engineering , C.A , Scientist आदि कुछ भी किसी भी filed में जाने वाले हो तो क्या उसमे आप को top में आने केलिए सिर्फ और सिर्फ पढाई ही important है ? क्या सिर्फ पढाई से आप उस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा तरकी कर सकते है ? पढाई ही हमें उस मंजिल तक पहोचा सकती है जो हमारा सबसे बड़ा सपना है ? हमारे बड़े सपने सिर्फ और सिर्फ पढाई से ही पुरे कर सकते है ?

दोस्तों आज में आपको उस चीज़ के बारेमे बताने जा रहा हु जैसे मुझे computer enginerring में दिलचस्पी है मुझे उसे सिखने में मजा आता है | यहाँ पे आप अपने आपकी मनपसंद आपकी field को सोच के भी पढ़ सकते है | तो मुझे computer enginerring पढने का सोख है मुझे उसमे आगे जाना है मुझे उसमे मेरा भविष्य बनाना है | तो में सिर्फ पढाई में ध्यान नहीं दूंगा उल्टा मेरी सोच तो ये कहती है की वो ज्यादा महत्वपूर्ण है भी नहीं पढाई | क्युकी में मेरे computer engineering की पढाई को पढाई मानता ही नहीं हु | में सिर्फ इतना सोचता हु की मुझे कंप्यूटर पसंद है मुझे programming पसंद है तो में यही सोचूंगा की मुझे उसके बारेमे जानना है जो मेरी सामने राखी बुक में और मेरे सामने खड़े टीचर सिखा रहे है | मुझे मेरी filed केलिए नया ज्ञान मिल रहा है जिसमे मुझे मजा आता है | और ये मुझे पढाई में imp है और परीक्षा में ज्यादा मार्क्स का है ये सब सोचता हे नहीं हु सिर्फ इतना सोचता हु की मुझे ये पसंद है में ये सीखना कहता हु | कुल मिलाकर बात इतनी है की आप जो पढाई कर रहे हो वो आपके interest की होनी चाहिये | आपका उसमे interest होना चाहिये | आप परीक्षा को सोच कर पढाई नहीं करने चाहिये बल्कि ये सोचके पढाई करने चाहिये की मुझे जो बनना है उसमे ये जरुरी है और मुझे ये जानना है | बस सिर्फ इस इरादे से आपका  मन उसमे लगा होना चाहिये तो ही आप उस field में कुछ अलग करके देखायेंगे |

अब बात उनकी आती है जो अभी पढ़ रहे है वो उसका मनपसंद field नहीं है यानि की अभी वे 10वि कक्षा से पीछे है | जिसका अभी समय नहीं है की वो उसको चुने जिसमे वो अपना भविष्य बनाना है | तो उन केलिए सिर्फ यही कहूँगा की दोस्तों आप जो अभी पढ़ रहे है वो आपका मन , दिमान और भविष्य को अच्छी सोच की तरफ ले जानेका रास्ता है जिसमे आप अच्छे से सफ़र करेंगे तो हे आप आगे अपनी field का अच्छा और सच्चा चुनाव कर पाएंगे |

और मेरे यो दोस्तों जिसने अपनी मंजिल चुन ली है उनसे यही कहूँगा की आप अपनी मंजिल और अपनी field से प्यार करे जिस भी field में हो | उसमे आप अपना भविष्य बनाने वाले हो ये सोचके और आप उसमे बहोत आगे जा सकते हो उसमे कुछ ऐसा कर सकते हो जो आज तक किसीने नहीं किया | लेकिन उस केलिए किताबी ज्ञान नहीं और दिलसे लिए गए ज्ञान का ज्यादा मूल्य होता है | आप कुछ ऐसा अपना चरित्र बना सकते है जैसा आज से पहले किसी का नहीं होगा | और वे सिर्फ तब possible है जब आप अपने मंजिल अपने ज्ञान को दिल से प्यार करेंगे और सिर्फ पढाई माहि समजेंगे तब और तब ही ये possible है |

और में तो यहाँ तक कहता हु की आप दुनिया को देख ले इतिहास पढ़ ले कोई भी इन्सान जिसने अपनी कुछ अलग हे चरित्र को दुनिया के सामने लाया है वो कोई पढाई में topper नहीं थे कोई पढाई हे सब कुछ है वो समजने वाले नहीं थे वो सिर्फ वही लोग थे जो अपने अपने field को दिल से पसंद करते थे और ज्ञान को दिल से सीखते थे | कुछ नया करने केलिए ज्ञान लेते थे कुछ नया दुनिया को देने केलिए कुछ नया दुनिया को दिखाने केलिए करते थे | कोई भी बड़े आदमी को सर्च कर सकते है आप |

 

बात कैसी लगी comment में जरुर बताये | और ज्यादा से ज्यादा share करे |  

Post a Comment

0 Comments