दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस पेज Think Different में |

दोस्तों इस blog से मेरा यही प्रयत्न है की हब सभी दुनिया में कुछ कुछ चीज़े जो दुनियाभर में देखते है उसके बारेमे की हम हमारी नकारात्मकता को कुछ अलग नजरियेसे देखे और हमारी मानसिकता में उस के प्रति सकारात्मकता लाए | नकारात्मक को सकारात्मकता में देखने का और समजने का प्रयत्न करे | अगर आपको मेरा Topic पसंद आये तो मुझे comment में ज़रूर बताइए | और मेरी इस छोटी सी कोसिस को बढ़ावा दे share करे सभी को |


दोस्तों आज में बात करने वाला हु भारत और पाकिस्तान इन दो देशो के बिचमे जो दुश्मनावट है उस दुश्मनावट के चलते दोनों देशो के नागरिको को क्या करना चाहिये | :-

दोस्तों भारत और पाकिस्तान के बिचमे जो भी दुश्मनावट है तो उसमे हम नागरिको को ये बात समजनी चाहिये की वो दुश्मनी दोनों देशो के सरकार के बिच की हो सकती है तो मेरा ये मानना है की आतंकवाद , सेनिक , सरकार ये सभी उसकी जगह है और हम नागरिक , हमारी मानवता हमारी जगह पर है | हम नागरिको को एक दुसरो के साथ अच्छा सोचना और अच्छा बोलना चाहिये यहाँ तक की हमारे दिल में भी पाकिस्तान के नागरिको के केलिए अच्छी भावना रखनी चाहिये |

हमें देश , धर्म , जाती , भाषा से परे होकर ये बात सोचनी चाहिये की पाकिस्तान के सरकार को ध्यान में लेकर हम पाकिस्तान की आम आवाम को दोषी या गलत नहीं बताना चाहिये | हमें उसके बारेमे अच्छा ही व्यव्हार रखना चाहिये |

यहाँ तक की पाकिस्तान के बहोत सारे videos में हमने देखा है की वहा के नागरिक के दिल में भारत केलिए दुश्मनावट नहीं है | वहा के नागरिक नाही देश-देश के जगड़े को या उसकी दुश्मनावट को ध्यान में लेते है वो भारत के नागरिक से दिल से अच्छा सोचते है उनके दिल में भारत केलिए ख़राब सोच नहीं है |

यहाँ तक की भारत में भी देखे तो यहाँ भी नागरिक को के दिल में पाकिस्तान की प्रजा केलिए दुश्मनी नहीं है वो भी समजते है की धर्मं , जात , भाषा , से बढ़कर इंसानियत (मानवता) है | तो ये दोनों देशो केलिए बहोत ही अच्छी बात है |

तो दोस्तों आप में से भी ऐसे कोई है जो इस बात को अस्वीकार करे तो में उससे कहेना चाहता हु की आप समजे देश-देश के जगड़े में दुश्मनी में हमें दोनों देश के नागरिको को दोषी नहीं देखना चाहिये उसे दुश्मन नहीं समजना चाहिये |

सरकार सरकार का काम करती रहेगी हमें अपनी सोच को सही और सच्ची दिशा में ले जाना चाहिये और देश-देश के नागरिको को समजना चाहिये , अच्छी भावना रखनी चाहिये , दिल से प्यार करना चाहिये , |

दोस्तों मेने तो बस छोटी सी कोशिस की है सही दिशा में अपनी सोच को लेजाने की | मेरी बात कैसी लगी comment में बताइए और इसे ज्यादा से ज्यादा share करे |