Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

Myntra changes its logo for This reason || इस कारण से Myntra ने अपना लोगो बदल दिया ||

 दोस्तों स्वागत है आपका Think Different में |

  दोस्तों आपको ये बात जनके बड़ी हेरानी होगी की myntra ने अपना लोगो बदल दिया है क्युकी myntra के पुराने लोगो पे एक महिला ने केस दर्ज किया था |

जिसने myntra के logo पे  केस दर्ज किया उस  महिला कार्यकर्ता का नाम नाज पटेल है, जो अवेस्टा फाउंडेशन एनजीओ (Avesta Foundation NGO) में कार्यरत हैं। और वे मुंबई की रहेनी वाली है |


    मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम विभाग की डीसीपी रश्मि करनदिकर ने कहा है- हमने पाया कि महिलाओं के लिए मिंत्रा का ये लोगो अपमानजनक है। शिकायत के बाद हमने मिंत्रा को एक ईमेल भेजा और उनके अधिकारी हमने मिलने आए। अधिकारियों ने कहा है कि वह मिंत्रा का लोगो एक महीने के अंदर बदल देंगे।
      

   मिंत्रा ने अपनी वेबसाइट, ऐप और पैकेजिंग के मटीरियल्स पर लोगो को बदलने का फैसला किया है। मिंत्रा ने पैकेजिंग मटीरियल नए लोगो के साथ प्रिंट करने का आदेश भी दे दिया है। बता दें कि मिंत्रा कपड़ों और एसेसरीज के मामले में भारत की दिग्गज ऑनलाइन रिटेलर कंपनी है। 

  और इसके चलते खास बात ये भी है की 2020 में मिंत्रा की वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक में करीब 51 फीसदी की तेजी देखी गई।

Post a Comment

0 Comments