दोस्तों स्वागत है आपका Think Different में |
दोस्तों कभी सोचा है की क्यु दुनिया में इतनी साडी
भाषा (language) है फिर भी अंग्रेजी (English) को हे क्यु ज्यादा महत्व दिया गया है । क्यु अभी दुनिया में
अंग्रेजी भाषा ही सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है ? कभी सोचा है ?
दोस्तों आज हम इसके बारेमे देखेंगे की आखिर ऐसा
क्यु है ।
दोस्तों हमारी यहाँ बहोत ही ज्यादा भाषा है ।
अलग अलग भाषा का इस्तमाल अलग अलग जगह पे होता है फिर भी सभी जगह में अंग्रेजी भाषा
का तो साथ ही साथ उपयोग होता ही है । और दोस्तों अंगेजी कोई ज्यादा पुरानी भाषा
नहीं है 14 सदी के आसपास अंग्रेजी भाषा आयी है । इसका मतलब ये ज्यादा पुरानी भी
भाषा नहीं है । फिर भी इसका इस्तमाल क्यु दुनिया में ज्यादा से ज्यादा हो रहा है ।
अंग्रेजी भाषा को ही लोग क्यु इतना महत्व दे रहे है । संस्कृत भाषा तो सबसे पुरानी
भाषा है तो इसका महत्व क्यु कम हो गया और अंग्रेजी का महत्व क्यु बढ़ गया । और साथ
ही साथ हिंदी , गुजराती , पंजाबी , उर्दू ये सब भाषा को छोडके क्यु अंग्रेजी ही है
सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भाषा इस समय में ।
इसका सिर्फ एक ही कारण है और वो है ये है की ,
अंग्रेजी भाषा ऐसी भाषा है जो अब तक update हो रही है । अंग्रेजी भाषा समय के साथ update हो रही है । जो
दूसरी किसी भाषा में नहीं होता है । सबसे पुरानी भाषा संस्कृत वो update नहीं हुई दुनिया
के साथ , गुजराती , हिंदी आदि .. कोई भे भाषा समय के साथ update नही हो रही यही
एक कारण है जो अंग्रेजी भाषा को दूसरी सभी भाषा से अलग करता है ।
अंगेजी भाषा update का मतलब है की उसमे कुछ नया आना पुराना निकालना उसकी जगह
नया आना एस होता रहेता है और भाषा update होती रहेती है । अगर कोई oxford
dictionary को देखे तो उसमे पता चलेगा की उसमे हर साल कुछ
ना कुछ update होता रहता है ।
इस तरह अंग्रेजी भाषा ने समय के साथ अपने आप को
update किया तो उसकी value में बढ़ावा भी
हुआ । इनसे हमें ये सीखना चाहिये की हमें समय के साथ update रहेना चाहिये ।
आपको आर्टिकल पढके कैसा लगा comment में जरुर बताए ।
0 Comments